-
Advertisement
हिमाचल में #Corona मृत्यु का आंकड़ा 400 पार, आज अब तक चार की गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) मृत्यु का आंकड़ा 400 पार हो गया है। यह 403 पहुंच गया है। आज अब तक 4 कोरोना डेथ रिकॉर्ड की गई हैं। इसमें मंडी दो व हमीरपुर (Hamirpur) और शिमला में एक-एक की जान गई है। वहीं आज अब तक 170 मामले आए हैं। वहीं, 185 ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 27588 पहुंच गया है। अभी 5586 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 21571 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं।
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 2 की मौत
मंडी। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमित बिलासपुर की एक महिला व हमीरपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आज सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों में बिलासपुर के झंडुत्ता की 80 वर्षीय महिला और हमीरपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: #Corona संक्रमित उत्तराखंड के BJP MLA सुरेंद्र सिंह जीना का निधन
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
किन्नौर में 63, मंडी (Mandi) में 41, कुल्लू में 35, लाहुल स्पीति में 27, हमीरपुर में दो, बिलासपुर और सोलन (Solan) में एक-एक मामला आया है। मंडी के 37, चंबा (Chamba) के 32, शिमला के 31, सोलन के 22, ऊना (Una) के 21, बिलासपुर के 19, हमीरपुर के सात, सिरमौर के 6, किन्नौर के पांच, कुल्लू के तीन व लाहुल स्पीति के दो लोग ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: #HP_Covid_Update: आज सामने आए 610 नए केस; 9 लोगों ने गंवाई जान
किस जिला में अब तक कितनों की गई जान, कितने ठीक
शिमला जिला में सबसे अधिक 95 और कांगड़ा में 80 की मृत्यु हुई है। मंडी में 50, सोलन में 43, कुल्लू में 40, चंबा में 20, सिरमौर में 19, हमीरपुर में 17, ऊना में 16, बिलासपुर में 10, किन्नौर में 9 व लाहुल स्पीति में चार की जान गई है। सोलन के 3450, कांगड़ा (Kangra) के 3015, मंडी के 3008, शिमला के 2459, सिरमौर के 2265, ऊना के 1548, कुल्लू (Kullu) के 1388, बिलासपुर के 1320, चंबा के 1206, हमीरपुर के 1199, लाहुल स्पीति के 382 और किन्नौर के 381 ठीक हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page