- Advertisement -
धर्मशाला। पॉलिटेक्निक की परीक्षा (Polytechnic Examination) में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) अभ्यर्थी नहीं बैठ सकेंगे, इस बात का फैसला हो गया है। इन अभ्यर्थियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड बाद में परीक्षा देने का मौका देगा। प्रदेश में 25 सितंबर से प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ( Himachal Pradesh Board of Technical Education Dharamshala ) छठे सेमेस्टर व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं सहित पहले से छठे सेमेस्टर की अनुपूरक परीक्षाएं ले रहा है। कोरोना पॉजिटिव चल रहे पॉलिटेक्निक के छात्रों को इन परीक्षाओं में नहीं बैठने दिया जाएगा। सचिव, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सुनील वर्मा ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के दौरान कोविड-19 (Covid -19) की गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा।
परीक्षा से पहले सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा हाल में जाने की अनुमति दी जाएगी। छात्रों को मास्क पहनकर आना होगा, उन्हें पानी की बोतल साथ लानी होगी। पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों की अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर और एक से छठे सेमेस्टर की अनुपूरक परीक्षाएं (Supplementary Examination) 25 सितंबर से शुरू होंगी। डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्रदेश में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करीब 7800 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
- Advertisement -