-
Advertisement
हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93% पार, अब तक 81 केस-1,881 ठीक
शिमला। हिमाचल में अभी कोरोना (Corona) के एक्टिव केस 10 हजार से कम हो गए हैं। अभी 9,249 एक्टिव केस हैं। अब तक एक लाख 80 हजार 721 ठीक हो चुके हैं। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 93.58 फीसदी पहुंच गया है। प्रदेश में आज अब तक कोरोना के 81 मामले आए हैं। वहीं, 1,881 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। ऊना में तीन, कांगड़ा व हमीरपुर में दो-दो व कुल्लू में एक ने दम तोड़ा है। अभी डेथ रेट (Death Rate) 1.66 फीसदी है। हिमाचल में कुल आंकड़ा एक लाख 93 हजार 218 पहुंच गया है। अब तक 3,225 लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज एक हजार से अधिक केस, 1,890 ठीक- 23 की गई जान
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
सोलन (Solan) में 28, शिमला व सिरमौर में 19-19, लाहुल स्पीति में 9, बिलासपुर (Bilaspur) में तीन, मंडी में दो व चंबा में एक मामला अब तक आया है। कांगड़ा (Kangra) के 639, सोलन के 299, शिमला के 168, ऊना के 158, मंडी (Mandi) के 152, सिरमौर के 145, हमीरपुर के 117, चंबा के 116, कुल्लू के 50 व किन्नौर के 37 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में अभी 2,242, शिमला में 965, मंडी में 878, चंबा में 819, सोलन में 855, ऊना में 765, हमीरपुर में 682, सिरमौर में 677, बिलासपुर में 556, कुल्लू में 446, किन्नौर में 268 व लाहुल स्पीति में 96 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 968, शिमला के 570, मंडी के 350, सोलन के 286, हमीरपुर के 236, ऊना (Una) के 228, सिरमौर के 192, कुल्लू के 146, चंबा के 124, बिलासपुर के 72, किन्नौर के 36 व लाहुल स्पीति के 17 लोगों की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: IGMC ब्लैक फंगस केस : इलाज को लगेंगे 21 लाख, बेटा बोला-कहां से लाएंगे पैसा
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3,050 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 674 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,364 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 12 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पेंडिंग 6 सैंपल की रिपोर्ट भी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel