-
Advertisement
राहत और आफतः Himachal में कोरोना #Recovery_Rate बढ़ा, मृत्यु दर में भी इजाफा
शिमला। इस माह कोरोना (Corona) को लेकर राहत की खबर भी है और आफत की भी है। दिसंबर माह में कोरोना रिकवरी रेट (#Recovery_Rate) में इजाफा हुआ है। नए मामलों की अपेक्षा ठीक होने वालों का आंकड़ा अधिक रहा है। वहीं आफत की बात करें तो कोरोना डेथ रेट भी बढ़ा है। हिमाचल में कोरोना डेथ का कुल आंकड़ा 700 पार हो गया है। पहली दिसंबर से अब तक 66 कोरोना पॉजिटिव की जान जा चुकी है। वहीं, इस माह अब तक कोरोना के 3227 मामले सामने आए हैं और 3607 ठीक हुए हैं। अभी कोरोना रिकवरी रेट 80.36 फीसदी पहुंच गया है। डेथ रेट 1.60 फीसदी हो गया है। नवंबर माह में कोरोना रिकवरी रेट गिरकर 75 फीसदी तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona Update: आज 802 केस, 675 ठीक- 13 की गई जान- शिमला में ही 8 की मृत्यु
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 245 मामले सामने आए हैं। शिमला (Shimla) में 128, सोलन में 36, बिलासपुर में 33, मंडी में 31, ऊना में 13 व कुल्लू में चार मामले आए हैं। वहीं, 602 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। शिमला के 231, मंडी के 101, सोलन के 89, बिलासपुर के 40, ऊना के 38, हमीरपुर के 37, चंबा (Chamba) के 27, लाहुल स्पीति के 15, किन्नौर व सिरमौर के 12-12 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 43745 पहुंच गया है। अभी 7843 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 35157 ठीक हुए हैं और 701 की जान गई है।
यह भी पढ़ें: SP Una ने मैरिज पैलेस संचालकों से कहा -50 से अधिक भीड़ जुटाई तो होगा Legal action
किस जिला में अब तक कितनों की गई जान और कितने हुए ठीक
शिमला में सबसे अधिक 184 व कांगड़ा में 139 लोगों की जान गई है। मंडी में 91, कुल्लू में 76, सोलन (Solan) में 58, चंबा में 36, ऊना में 25, सिरमौर में 21, हमीरपुर में 29, बिलासपुर में 19, किन्नौर में 13 व लाहुल स्पीति में दस की मृत्यु हुई है। शिमला के 5791, मंडी के 5689, सोलन के 4340, कांगड़ा (Kangra) के 4318, कुल्लू के 3212, सिरमौर के 2538, ऊना के 1993, हमीरपुर के 1859, बिलासपुर के 1847, चंबा के 1840, लाहुल स्पीति के 988 व किन्नौर के 742 कोरोना पॉजिटिव अब तक ठीक हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group