-
Advertisement
हिमाचल में #Corona सैंपल आंकड़ा 12 लाख पार, अब तक कितने केस-जानिए
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) सैंपल जांच को आंकड़ा 12 लाख पार हो गया है। अब तक 12 लाख 01 हजार 583 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 11 लाख 39 हजार 068 नेगेटिव रहे हैं। 60,679 ही पॉजिटिव आए हैं। अभी 1,836 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज अब तक कोरोना के 981 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 12 ही नेगेटिव (Negtive) हैं। 969 की रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछले कल के 867 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है। वहीं, हिमाचल में आज कोरोना का एक मामला सामने आया है। वहीं, 63 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 60,679 पहुंच गया है। अभी 1,193 एक्टिव केस हैं। अब तक 58,461 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,006 है।
यह भी पढ़ें:#Corona बंदिशें: धाम व लंगर में खाना बनाने वालों का टेस्ट जरूरी- आदेश जारी
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
शिमला में एक मामला आया है। हमीरपुर (Hamirpur) के 16, कांगड़ा के 12, शिमला (Shimla) के 11, सिरमौर के 10, ऊना (Una) के 8, मंडी के तीन, सोलन के दो व बिलासपुर का एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। अभी हिमाचल के 11 जिलों में एक्टिव केस (Active Case) हैं। सबसे अधिक एक्टिव मामले ऊना जिला में हैं। ऊना जिला में 373 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा (Kangra) में 235, सोलन में 173, शिमला में 128, बिलासपुर में 76, हमीरपुर में 69, सिरमौर में 55, मंडी में 52, कुल्लू में 23, चंबा (Chamba) में पांच व किन्नौर में चार एक्टिव केस हैं। शिमला के 269, कांगड़ा के 218, मंडी के 128, कुल्लू के 84, सोलन 73, चंबा के 52, हमीरपुर के 49, ऊना के 47, सिरमौर के 33, बिलासपुर (Bilaspur) के 25, किन्नौर के 16 व लाहुल स्पीति के 12 कोरोना पॉजिटिव की अब तक जान गई है।