-
Advertisement
पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात 100 पुलिस कर्मियों के हुए कोरोना टेस्ट
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) में मोदी रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पीएम मोदी (PM Modi) के शिमला आगमन से पहले ही राजधानी पूरी तरह से तैयार कर दी गई है। शिमला में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। पीएम मोदी की सिक्योरिटी में 100 जवान तैनात रहेंगे। इन जवानों के आज रविवार को कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए जा रहे हैं। इसके साथ ही इन पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। यह सभी जवान पीएम मोदी के इर्द गिर्द रहेंगे और उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ने लिया मोदी रैली के प्रबंधों का जायजा, मौसम ने बढ़ाई धुकधुकी
पुलिस ने पीएम मोदी दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। कल सोमवार को पुलिस अवैध तरीके से सड़कों के किनारे खड़ी गाडि़यों को हटाया जाएगा। एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि पीएम के आने से पहले ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सिक्योरिटी में तैनात लगभग 100 पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। लोगों को कोई दिक्कत ना आएए इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। यदि जरूरत पड़ी तो कुछ समय के लिए ट्रैफिक को जरूर रोका जाएगा।
पीएम मोदी रैली को लेकर सीएम जयराम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम जयराम ठाकुर ने आज 31 मई को होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। सीएम ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाए। उन्होंने पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन,बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जय राम ठाकुर ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आम जनता को इस मेगा आयोजन के कारण किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…