- Advertisement -
शिमला। हिमाचल के अस्पतालों में इलाज करवाने आने वाले मरीजों (Patients) का अब कोविड टेस्ट (Covid Test) नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने इस बावत आज आदेश (Order) जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार कोरोना टेस्ट उन्हीं मरीजों का होगा जिनमें कोविड के लक्षण (Symptoms of Covid) होंगे। इसके अलावा ऑपरेशन से पहले भी मरीज का कोविड-19 टेस्ट नहीं लिया गया। प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती महिला का भी तब तक कोरोना टेस्ट नहीं किया जाएगा जब तक उनमें बीमारी के लक्षण विकसित ना हों।
देश में 60 साल से अधिक आयु वाले बजुर्गों, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पुरानी फेफड़े या गुर्दे की बीमारी, मोटापा आदि से पीड़ित मरीजों में संक्रमण का शीघ्र पता लगाने के लिए कोरोना की जांच (Corona Test) की जाएगी ताकि उनका समय पर उपचार किया जा सके। इसके अलावा विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों व भारतीय हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का भी निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार रेंडम परीक्षण किया जाएगा। आईसीएमआर ने कोरोना जांच को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को यह आदेश जारी किए हैं।
- Advertisement -