-
Advertisement
हिमाचल में #Corona के 293 मामले, सभी पेंडिंग सैंपल से- आज 199 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (#Corona) के 293 मामले सामने आए हैं। किन्नौर में 63, कांगड़ा (Kangra) में 46, मंडी में 41, शिमला में 39, कुल्लू में 35, लाहुल स्पीति में 27, बिलासपुर में 23, ऊना (Una) में 11, चंबा में पांच, हमीरपुर में दो व सोलन (Solan) में एक मामला आया है। वहीं, 199 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। मंडी में 37, चंबा में 32, शिमला में 31, सोलन में 22, ऊना में 21, बिलासपुर में 19, कांगड़ा में 14, हमीरपुर में सात, सिरमौर में 6, किन्नौर में पांच, कुल्लू (Kullu) में तीन व लाहुल स्पीति में दो ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज अब तक पांच की जान गई है। कुल्लू व शिमला में दो-दो और हमीरपुर में एक की मृत्यु हुई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 27711 पहुंच गया है। अभी 5694 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 21585 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 404 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: #Corona संक्रमित उत्तराखंड के BJP MLA सुरेंद्र सिंह जीना का निधन
2548 सैंपल में से 92 नेगेटिव, पिछले कल के 1726 पेंडिंग
हिमाचल में आज अब तक 2548 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 92 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2456 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से कोई पॉजिटिव केस नहीं है। सभी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 1726 सैंपल भी अभी पेंडिंग पड़े हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page