-
Advertisement
नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वाहनों की लागत होगी बराबर
देश में नया वाहन खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, एक साल के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों की लागत के बराबर होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का कहना कि टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे लोगों को थोड़ा इंतजार करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के रेट में भी कमी आएगी। केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाय फसल से बचने वाले अवशेष से एथेनॉल का प्रोडक्शन करने पर जोर दे रही है। सरकार ग्रीन फ्यूल को तेजी से बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि वे कोशिश कर रहे हैं कि भारत में एक साल के अंदर-अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो। जिससे कि पेट्रोल, डीजल आदि का कम खर्च होगा और भारत विदेशी मुद्रा बचा सकेगा।
गौरतलब है कि कार की कीमत में 35 से 40 प्रतिशत बैटरी पर ही खर्च होता है और अभी बैटरी महंगी होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनका मंत्रालय लगातार परिवहन व्यवस्था को सुधारने और प्रदूषण स्तर को कम करने पर काम कर रहे हैं। हाल ही में जाम की समस्या से मुक्ति पाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए वाहन की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपए इनाम दिया जाएगा।