- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। हिमाचल के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दंपति की मौत हो गई। हालांकि हादसा बीते रोज देर शाम के समय हुआ, लेकिन जब रात तक दंपति घर नहीं पहुंचे तो उनके बच्चों ने इसकी जानकारी रिश्तेदारों को दी। जिसके बाद दंपति (Couple) की तलाश शुरू की गई, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। इसी बीच आज यानी गुरुवार सुबह खाई में कार (Car) के गिरे होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर जब तक पुलिस पहुंची दंपति की मौत हो चुकी थी। हादसा मंडी जनपद के लडभड़ोल से सामने आया है। बताया जा रहा है कि दंपति बीते रोज किसी कार्य के लिए बैजनाथ गए हुए थे और देर शाम को वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सीयून के समीप ध्रूण खड्ड में लोगों ने एक आल्टो गाड़ी क्षतिग्रस्त हालात में 250 फ़ीट गहरी खाई में देखी। जब खाई में उतर कर देखा तो दंपति की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से दोनों शवों को खाई से सड़क तक पहुंचाया। वहीं पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी हैं। मृतक दंपति की पहचान सतीश कुमार व सीमा देवी निवासी रोपा के रूप में हुई है। पति सतीश कुमार लडभड़ोल चौकी में बतौर होमगार्ड (Home Guard) तैनात थे। बता दें कि दंपति के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। इस सड़क हादसे ने 12 वर्षीय अर्नव और 6 वर्षीय अवनी के सिर से मां बाप का साया उठा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -