-
Advertisement
युवती हत्या मामला: आरोपी सेवादार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के गगरेट में युवती के हत्या मामले (Murder Case) में आरोपी को आज पुलिस रिमांड (Police Remand) खत्म होने के बाद अदालत (Court) में पेश किया गया। जहां से आरोपी विकास दूबे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial Custody) में भेज दिया गया। अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद पुनरू आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि उपमंडल गगरेट के जाड़ला कोइड़ी में युवती की हत्या कर शव दबाने के मामले में पुलिस हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है। पुलिस अंदर-अंदर ही आरोपी से जांच पड़ताल कर कागजी कार्रवाई पूरी कर रहीए लेकिन खुल कर इस मामले में बोलने से कतरा रही है। इतना तो साफ है कि पुलिस को सेवादार विकास दूबे द्वारा युवती को मौत के घाट उतारने के बारे में सब कुछ ज्ञात हो गया है, लेकिन मीडिया से जानकारी सांझा करने में दूरी बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: मर्डर! सेवादार निकला युवती का हत्यारा, ग्रामीणों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की ,तोडफोड़, पत्थरबाजी
बता दें कि 3 अप्रैल को जाडला कोइडी स्थित आश्रम के सेवादार विकास दूबे ने गांव की ही 22 वर्षीय युवती के सिर पर राड से हमला (Attack) कर मौत के घाट उतारा और आश्रम के पीछे दबा दिया था। जांच के दौरान पता चला कि 3 अप्रैल की दोपहर सेवादार ने युवती को आश्रम के कमरे में मौत के घाट उतारने के बाद शव को बोरी में डाल कर कमरे में रख दिया। इसके उपरांत सेवादार ने कमरे में पड़े खून के धब्बे को पानी से धोने की बजाय सीमेंट की मदद से साफ किया और कमरा बंद दिया और कमरे में सोने चला गया। अगली सुबह सेवादार ने रेहड़ी की मदद से शव को ठिकाने लगा दिया। उसने शव को एक पेड़ के नीचे दबाते हुए ऊपर से मिट्टी फैंक दी। वहीं डीएसपी अंब (DSP Amb) सृष्टि पांडे ने कहा कि मामला ग्रामीणों की भावनाओं से जुड़ा हुआ हैए ऐसे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता। पुलिस अपना काम कर रही है। तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अब आरोपी विकास दूबे निवासी यूपी को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group