-
Advertisement
हिमाचलः कुल्लू में 18 कमरों के मकान में लगी आग, गाय जिंदा जली
हिमाचल में आग लगने की घटनाएं हर रोज सामने आ रही है। कुल्लू जिला में भी देर रात एक अग्निकांड हुआ है। जिला के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैणी के शरची में गुरुवार देर रात मकान जलकर राख हो गया। दुखद यह है कि इस अग्निकांड में एक गाय भी जिंदा जल गई। आग लगने से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में अग्निकांडः रक्कड़ कालोनी में लकड़ी के गोदाम में लगी आग
जानकारी के अनुसार 18 कमरों के ढाई मंजिला मकान में आधी रात को आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल में सोए हुए थे। आग देखकर सभी घर से बाहर निकल गए। इसी बीच आग लगने का पता आसपास के लोगों को चला तो वे भी रात व बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने निचली मंजिल में बंधी गाय को बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में मकान राख के ढेर में बदल गया। इस अग्निकांड में परिवार की जमापूंजी राख हो गई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि देर रात आग लगने की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।