-
Advertisement
भरमौर में बारिश का कहरः मकानों में आई दरारें, कभी भी हो सकता है हादसा
चंबा। जिला के दुर्गम इलाके भरमौर ( Bharmour) में पिछले 3 दिन से लगातार हो रही बारिश ने खूब कहर मचाया है। पंचायत गरोला में भारी बारिश के चलते गांव पिल्ली में 2 मंजिला मकान में दरारें आ गईं। हाल यह है कि मकान कभी भी गिर सकता है। इसके अलावा दो और मकानों को नुकसान हुआ है।तहसीलदार होली ( Tehsildar Holi) ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए भेज दिया है। जिस मकान में दरारें आई हैं वो पिल्ली निवासी प्यार सिंह का बताया जा रहा है।
बारिश के चलते कई सड़कें यातायात के लिए बंद
चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कें भूस्खलन(landslide) की चपेट में आने के बाद यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गई हैं। उधर भरमौर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है , जिसमें लोगों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील भी जारी कर दी है।
उधर तहसीलदार होली के अनुसार उन्हें मकान में दरार आने के बारे में जानकारी मिल गई है। राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी।
यह भी पढ़े:ये मंडी है जनाब! यहां बारिश होने पर सड़कें बन जाती है तालाब
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group