-
Advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के मैच की टिकट बुकिंग से परेशान हुए क्रिकेट प्रेमी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्डकप 2023 के लिए क्रिकेट के दीवानों को टिकटें नहीं मिल रही हैं। इस बार वर्ल्डकप (World Cup) के मैचों के टिकट बुक माई शो पर ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर टिकट बुक कराने में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। कंपनी की वेबसाइट पर कभी टिकट का सोल्ड आउट तो कभी कमिंग सून का मैसेज आ रहा है। जिस कारण क्रिकेट के दीवाने टिकट बुक ही नहीं करवा पा रहे। किक्रेट प्रेमी (Cricket Lover) इस खबर से बेहद नाखुश है।
22 अक्तूबर को होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में वर्ल्डकप का पहला मैच 7 अक्तूबर को खेला जाएगा, किंतु भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 22 अक्तूबर को होगा। बता दें कि आईसीसी की ओर से धर्मशाला में भारतीय टीम के मैच के लिए टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) एक सितंबर को शुरू की गई थी लेकिन, वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि, बाकी विदेशी टीमों के अन्य मैचों के टिकट आसानी से मिल रहे हैं। अगर बात की जाए टिकट के दामों की तो सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपये है और सबसे महंगा टिकट 12,500 रुपये। जबकि भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट के दाम 1,500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक तय किए गए हैं।
अगले महीने स्टेडियम के बाहर स्थापित होंगे टिकट काउंटर
टिकट बुकिंग को लेकर एचपीसीए (HPCA) के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि टिकट की ऑनलाइन बिक्री अभी बुक माई शो कंपनी कर रही है। किंतु अगले महीने स्टेडियम के बाहर भी टिकट काउंटर स्थापित किए जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों को भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकट बुक करने में जो भी परेशानी आ रही हैं, उसके बारे में कंपनी से बात की जाएगी और इस समस्या को जल्दी से दूर करने के लिए कहा जाएगा ताकि लोग टिकट आसानी से बुक कर सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group