-
Advertisement
देखें वीडियोः कौवे ने सड़क पार कर रहे चूहे की बचाई जान तो लोगों ने कहा- यही है सच्ची दोस्ती
सोशल मीडिया के इस दौर में जब भी कोई घटना होती है तो उसका वीडियो लोगों के पास पहुंच जाता है। बच्चों का हरकतें हो या फिर लोगों को सीख देने की बात या फिर जानवरों का हरकतें सभी को लोग पसंद करते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनसे हम कुछ ना कुछ जरूर सीखते हैं। जानवरों की दोस्ती के वीडियो तो आप ने बहुत देखे होंगे और आप एक अलग तरह का वीडियो दिखाते हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कौवा एक चूहे की जान बचाते नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- विमान उड़ाते वक्त पायलट को आ गई नींद, 46 किलोमीटर जाने के बाद खुली आंख, फिर क्या था
जो गलत रास्ते पर जाने से रोके,
वही आपका सच्चा साथी है. pic.twitter.com/VdNq83BlCh— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 16, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गाड़ियां तेजी से आ-जा रही हैं और एक नन्हा सा चूहा सड़क पार करने का प्रयास करता है। इसी बीच एक कार जैसे ही चूहे के आगे से गुजरती है, पीछे से एक कौवा उसकी पूंछ पकड़ कर उसे खींच लेता है। चूहे को इस बात का अंदाजा नहीं कि उसकी जान जा सकती है पर कौवा समझदार लगता है जो उसकी जान बचा रहा है। कौवे की इस समझदारी ने लोगों का दिल छू लिया है।
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस दिल छू लेने वाले वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- जो गलत रास्ते पर जाने से रोके, वही आपका सच्चा साथी है। महज 12 सेकेंड के इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
साभारः @ipskabra