-
Advertisement
खरीददारी के लिए उमड़ी इतनी भीड़ कि अपने ही आदेशों पर अमल करवाना भूला प्रशासन
ऊना। वर्ष के अंत में लगने वाली सेल को लेकर जिला प्रशासन ( District Administration)की ओर से हाल ही में जारी किए गए आदेश पूरी तरह से बेमानी साबित हुए हैं। हालत यह है कि जिला मुख्यालय ऊना मेंअपने आदेशों पर जिला प्रशासन अमल नहीं करवा पाया है। एक तरफ जहां स्थानीय बाजारों से लेकर हाइवे तक अस्थाई दुकानें( Shops) सजा कर कारोबारियों ( Businessmen)ने नियमों को धत्ता बताया। वहीं सेल( Sale) में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। जिला के मेन बाजार से लेकर अरविंद मार्केट तक इतनी भीड़ उमड़ पड़ी है कि वहां तिल धरने तक को भी जगह नहीं बची है। मामला सामने आने के बाद डीसी ऊना राघव शर्मा( DC Una Raghav Sharma) ने एसडीएम से हस्तक्षेप करते हुए फौरन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें: #Bilaspur: सिक्योरिटी गार्ड की जॉब को उमड़ पड़ी भीड़, Covid नियमों की हुई अनदेखी
जाहिर है कि जिला प्रशासन की ओर से कुछ दिन पूर्व कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत जिला मुख्यालय के सभी बाजारों में साल के अंत में लगने वाली सेल को लेकर कुछ मापदंड निर्धारित करते हुए आदेश जारी किए थे। लेकिन जिला प्रशासन अब अपने ही जारी किए गए आदेशों पर अमल करवाने में पूरी तरह विफल रहा है। एक तरफ जिला के छोटे बड़े बाजारों से लेकर चंडीगढ़ -धर्मशाला नेशनल हाइवे तक सड़कों के किनारे अस्थाई दुकानें सजा दी गई है। वही इन दुकानों में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे लोग भी कोविड-19 के मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं। सेल में खरीदारी करने पहुंचे अधिकतर लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसा कोई नियम मान रहे हैं। एक तरफ जिला प्रशासन कोविड-19 से बचाव के लिए लगातार हिदायतें जारी करते हुए नित नए नियम लागू कर रहा है। दूसरी तरफ इन नियमों को धत्ता बताते हुए प्रशासन के प्रयासों पर लोग पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद एसडीएम को फौरन कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।