-
Advertisement
क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड मामलाः SIT की हमीरपुर और ऊना में छापेमारी, रिकॉर्ड कब्जे में – एक अरेस्ट
क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency ) के हजारों कारोड़ों के ठगी मामले में SIT ने हमीरपुर और ऊना (Hamirpur And Una) की कई जगहों पर छापेमारी (Raid) की है। SIT के अधिकारी इस फ्रॉड मामले (Fraud Case) में रिकॉर्ड को खंगाल रहे हैं। टीम ने हमीरपुर के 21 जगहों पर दबिश दी तो वहीं, ऊना के रक्कड़ कॉलोनी और ओयल में छापेमारी की। ऊना में छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दो शिक्षकों से पूछताछ की और रिकॉर्ड कब्जे में लिया। ऊना के एक व्यक्ति को अरेस्ट भी किया है। तरह टीम सुजानपुर इलाके में भी पहुंची है। टीम का मानना है कि क्रिप्टो मामले में जिन अमीर लोगों ने पैसे लगाए हैं उन्होंने चुप्पी साध ली है। जिले में जैसी स्थिति बनी हुई है उससे लगता है कि लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाकर बहुत कमाई कर ली है और अब अगर कुछ पैसे डूबते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा। टीम SIT ने सामवार को क्रिपटो फ्रॉड मामले में संलिप्त पाए गए कर्मचारी के घर पर जाकर भी छानबीन की। उधर, एएसपी अशोक वर्मा का कहना है कि टीमें जांच कर रही हैं, लेकिन पूरा ब्योरा शाम तक ही मिल पाएगा।
मॉनसून सत्र में उठा था क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामला
आपको बता दें कि विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामला देहरा के विधायक (MLA Dehra) होशियार सिंह ने उठाया था और उन्ही की मांग पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एसआईटी गठित कर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया था। फिर इसके बाद हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने इस फ्रॉड मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।
यह भी पढ़े:न फ्रॉड, न नुकसान; सोलन पुलिस के व्हाट्सऐप ग्रुप ने किया गजब का काम
SIT टीम डीआईजी उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर की अगुवाई में बनाई गई। इसमें एसपी साइबर क्राइम अध्यक्ष रोहित मालपानी, एएसपी प्रवीन धीमान साइबर क्राइम, एएसपी मनमोहन सिंह साइबर क्राइम मंडी और डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा, डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी व डीएसपी जवाली वीरी सिंह को शामिल किया गया।