-
Advertisement
शातिरों ने हिमाचल के राज्यपाल का बनाया फर्जी खाता, मांगे पैसे
शिमला। लोगों के फर्जी अकाउंट (Fake Account) बनाकर पैसे मांगने वाले साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब इन्होंने हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) के नाम का ही फर्जी खाता बना डाला। यही नहीं इन साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर राज्यपाल के नाम से पैसे की मांग कर रहे हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने खुद फेसबुक पर लोगों से इस बारे अपील की है और कहा है कि वह इस फर्जी खाते को नजरअंदाज करें और शातिरों के झांसे में ना आएं।
यह भी पढ़े:सीमेंट उद्योग बंद होने से प्रदेश सरकार को हर महीने हो रहा है 200 करोड़ रुपए का नुकसान
वहीं दूसरी तरफ हिमाचल पुलिस (Himachal Police) भी इस मामले को लेकर सतर्क हो गई है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। शातिर अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस फेसबुक प्रबंधन (Facebook Management) से पत्राचार कर रही है, ताकि शातिर का नाम-पता जान सके। वहीं इस मामले में एएसपी साइबर क्राइम भूपिंद्र नेगी ने बताया कि राज्यपाल के नाम से फर्जी खाते के मामले को लेकर फेसबुक को लिखित में पत्र भेजा गया है। इसमें साइबर अपराधी का नाम और पता बताने के लिए कहा गया है। साथ ही फर्जी खाते को ब्लॉक करने की बात कही है।