-
Advertisement
ठहरिए ! 5जी सर्विस के चक्कर में लिंक को क्लिक कर आप अकाउंट ना करवा बैठिए साफ
इंडिया (India) में 5जी सर्विस लान्च हो चुकी है। अब हर कोई इस सुविधा से जुड़ना चाह रहा है। मगर कई लोगों के 5जी (5G) के चक्कर में अकाउंट साफ हो गए हैं। इस घटना के बाद हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है। अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने 5जी सर्विस को लॉन्च किया था। इस संबंध में एयरटेल 5जी सर्विस (Airtel 5G Service) को लॉन्च भी कर चुकी है। कंपनी अब देश के आठ प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में एयरटेल यूजर्स को एयरटेल 5जी प्लस सर्विस दे रही है। वहीं इसके साथ रिलायंस जियो ने भी दिल्ली, मुंबई कोलकाता और वाराणसी (Delhi, Mumbai Kolkata and Varanasi) में 5जी सर्विस देने के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब यूजर्स अपने 5जी मोबाइल पर 5जी सर्विस को आजमाने के लिए लालायित हैं। मगर इससे पहले हैदराबाद साइबर क्राइम विंग ने नए फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को चेताया है। मामला यह है कि धोखेबाज 5जी सर्विस के नाम पर यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। डरने वाली बात है यह है कि जैसे यूजर्स अपने मोबाइल पर प्राप्त लिंक पर क्लिक कर रहे हैं तो उसके बाद बैंक में उनका अकाउंट साफ हो जा रहा है। इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं।
यह भी पढ़ें:5जी प्लान कितना महंगा होगा और क्या इसके लिए बदलनी पड़ेगी सिम, जानिए विस्तार से
जानकारी कुछ स्कैमर्स (scammers) यूजर्स फोन पर एक लिंक भेज रहे हैं। इस लिंक में वे यूजर्स को 4जी से 5जी नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए कह रहे हैं। लोग उत्साह आफिशियल लिंक समझ कर जैसे ही इसको क्लिक कर रहे हैं वैसे साइबर क्रिमिनल ना सिर्फ फोन हैक कर रहे हैं बल्कि आपका डाटा भी चुरा रहे हैं। जानकारी के अनुसार एक बार लिंक पर क्लिक करने के बाद क्रिमिनल को बैंक अकाउंट (Bank Account) से जुड़े नंबर का पता चल जा रहा है। इसी के साथ वे फोन नंबर को ब्लॉक करते हुए सिम को भी स्वैप कर रहे हैं। इस कारण यूजर्स की अपनी ही सिम पर पहुंच नहीं बन पा रही। वहीं कई लोगों के खाते भी खाली हुए जा रहे हैं। कई यूजर्स ने बताया है कि साइबर अपराधियों ने उनके फोन पर कंट्रोल कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group