-
Advertisement
दलाई लामा ने जनरल रावत के निधन पर जताया शोक,बोले- उनके योगदान को सलाम करता हूं
धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ( Dalai Lama)ने गुरुवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना( helicopter crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ( Chief of Defence Staff General Bipin Rawat)और उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं जनरल और उनके साथियों के लिए प्रार्थना करता हूं और इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”आध्यात्मिक नेता ने एक बयान में कहा, “मैं राष्ट्र की सेवा में जनरल रावत के लंबे समय तक योगदान को सलाम करता हूं।”
यह भी पढ़ें:विवेक ने जनवरी में किया था घर आने का वादाः बेटे का पहला जन्मदिन मनाने की तमन्ना रही अधूरी
बुधवार को नीलगिरी के कैटरी में भारतीय वायु सेना का एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 रक्षा कर्मियों का निधन हो गया।चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और तीन अन्य के शवों की पहचान कर ली गई है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अन्य तीन शव की पहचान ब्रिगेडियर एलएस. लिडर और दो पायलट के रूप में की गई है।ये पांच लोग उन 13 लोगों में शामिल हैं, जिनकी तमिलनाडु में बुधवार को एम-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।सूत्रों ने कहा कि अन्य शवों को डीएनए परीक्षण के लिए कोयंबटूर भेजा जा रहा है। तमिलनाडु के वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाया जाएगा, जिसके बाद शवों को सड़क मार्ग से सुलूर एयरबेस लाया जाएगा। इससे पहले दिन, विंग कमांडर आर. भारद्वाज के नेतृत्व में वायु सेना के अधिकारियों की 25 सदस्यीय विशेष टीम ने हेलिकॉप्टर का डेटा रिकॉर्डर बरामद किया।
–आईएएनएस