-
Advertisement
करुणा कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है, यह याद रखने के लिए मदर्स डे एक अच्छा दिन: दलाई लामा
तिब्बती धर्मगुरू (Tibetan Religious Guru) दलाई लामा ने कहा है जब हम पैदा होते हैं, हमारी माताएं हमें दया दिखाती हैं। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते। हमारा जीवन दया और करुणा के अनुभव (Experience of Kindness and Compassion) से शुरू होता है। करुणा कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है, यह याद रखने के लिए मदर्स डे (Mothers’ Day) एक अच्छा दिन है। दलाई लामा (Dalai Lama) ने मदर्स डे पर ट्वीट कर कहा है कि हमारा जीवन दया और करुणा के अनुभव से शुरू होता है, करुणा कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है, यह याद रखने के लिए मदर्स डे एक अच्छा दिन है।
ये भी पढ़ेःदिल्ली में 7 दिनों के लिए बढा Lockdown ,कल से मेट्रो भी नहीं चलेगी…
When we're born, our mothers show us compassion. This is a natural response without which we wouldn't survive. Our lives begin with an experience of kindness and compassion. Mothers’ Day is a good day to remember how important compassion can be.
— Dalai Lama (@DalaiLama) May 9, 2021
इस वक्त दलाई लामा भी स्वयं हिमाचल प्रदेश के मैक्लोड़गंज (McLeodganj) स्थित अपने अस्थायी निवास स्थान में ही हैं। वह एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने निवास में ही बंद हैं। बीच में एक दिन वह कोरोना वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला आए थे। इसके अलावा वह ना ही तो किसी से मिले हैं,ना ही उनके निजी चिकित्सक इस बात के लिए अभी सहमत हुए हैं। इस बीच दलाई लामा (Dalai Lama) बीते सोमवार को सुबह के वक्त अपने निवास स्थान की बालकॉनी से नीचे खड़े सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) को सुबह की शुभकामनाएं देते हुए दिखे।