-
Advertisement
सवर्ण आयोग के खिलाफ दलित संगठन, बोले- यात्रा निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में विभिन्न दलित संगठनों ने संयुक्त रूप से पद यात्रा निकाल डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया। दलित संगठनों ने प्रदेश भर में निकाली जा रही सवर्ण अधिकार यात्रा को लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिला में लागू की गई धारा 144 के दौरान स्वर्ण समाज द्वारा स्वर्ण अधिकार यात्रा निकाली गई प्रशासन को इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा: कहा- चेतावनी देने वाले धर्मांतरण करवाकर दिखाएं
दलित संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वर्ण अधिकार यात्रा निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दलित संगठनों का कहना है कि उन्होंने कभी भी सवर्ण आयोग के गठन का विरोध नहीं किया है, लेकिन इस आयोग के गठन की मांग को लेकर निकाली जा रही आरक्षण शव यात्रा और उसके बाद सवर्ण अधिकार यात्रा के दौरान दलितों पर किए गए कटाक्ष सहन नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन मूकदर्शक बने बैठे हैं। धारा 144 लागू करने के बावजूद सैकड़ों लोग यात्रा निकालकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही रहै। उन्होंने कहा कि सिर्फ एफआईआर दर्ज करने से कुछ नहीं होगा, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। वहीं, नगर परिषद संतोषगढ़ के पूर्व पार्षद और दलित नेता रवि कांत बस्सी ने कहा कि सभी दलित संगठन एकजुट हैं और दलितों के खिलाफ उठने वाली किसी भी आवाज का माकूल जवाब दिया जाएगा।