- Advertisement -
नाहन। सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल में युवती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ (Molestation) के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, मामले को दलित शोषण मंच ने प्रदर्शन किया। मंच ने मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिलाई पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है। इस सिलसिले में दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर (dalit social manch) का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को एक ज्ञापन लेकर एसपी से मिला। दलित शोषण मुक्ति मंच ने जहां मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं शिलाई थाना के संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी जांच की गुहार लगाई है।
मीडिया से बात करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि बीते 7 अक्टूबर को एक कॉलेज परिसर में आरोपियों ने युवती के साथ छेड़खानी की थी। वहीं, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल भी किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में शिलाई पुलिस ने स्थिलता बरती। आशीष कुमार ने कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच यह मांग करता है कि संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही आरोपी के खिलाफ भी दुष्कर्म, एट्रोसिटी व आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाए।
दूसरी तरफ प्रतिनिधि मंडल में शामिल राज्य जनवादी महिला समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि देश ही नहीं प्रदेश सहित सिरमौर में भी महिलाओं व युवती के साथ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। अपराधिक प्रवृति के लोगों में कोई डर नहीं रह गया है। कॉलेज में पीड़िता के साथ पेश आई घटना पर भी संतोष कपूर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी व्यक्त की है।
- Advertisement -