-
Advertisement
हिमाचल में कई इलाकों में ओले गिरने से फसलों को नुकसान
इस समय मैदानी इलाके गर्मी से तप रहे हैं और लोग चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। हिमाचल में भी पिछले दो दिनों से मौसम के तेवर बदले हुए हैं। प्रदेश के कई इलाकों में बीती देर रात ओलावृष्टि हुई है। चंबा और शिमला जिला के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के बाद मानो बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई। इससे सेब समेत किसानों की दूसरी नकदी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ओले गिरने से खासकर चंबा में काफी ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर कल से चंबा के दो दिन के दौरे पर, करोड़ों की मिलेंगी सौगातें
मौसम की करवट के बाद निचले इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद प्रदेशवासियों ने भयंकर गर्मी से हल्की राहत की सांस ली है। इससे तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। कई क्षेत्रों में तूफान से भी सेब को नुकसान हुआ है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में गुरुवार को को बारिश और अंधड़ का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, मंडी और केलांग में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। उधर, रोहतांग दर्रा, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और कुंजुम दर्रे पर बर्फ के फाहे गिरे। 16 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।