-
Advertisement
हिमाचल: लापता व्यक्ति की जंगल में मिली लाश; पहले लावारिस हालत में मिली थी कार
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक लापता व्यक्ति (Missing Person) की लावारिस हालत में कार मिलने के बाद अब जंगल से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इससे पहले बीती शाम को व्यक्ति की लावारिस हालत में कार मिली थी। जिसके बाद से उसके आसपास के क्षेत्र की पुलिस छानबीन कर रही थी। इसी बीच बुधवार सुबह पुलिस को जंगल में व्यक्ति की लाश (Dead Body) मिली है। मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल के तारूवाला से सामने आया है। यहां बीते दो दिन से नरेश शर्मा लापता था। जिसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद पुलिस नरेश शर्मा की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पार्वती नदी में गिरी 6 साल की मासूम का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बीती शाम को नरेश की कार को धारटीधार के बाईला में लावारिस हालत में पाया गया। जिसके बाद बुधवार सुबह बाईला के जंगल में ही नरेश का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बीती शाम को कार मिलने के बाद साथ के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन अंधेरा होने के चलते रात को सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले नरेश शर्मा अपनी कार में घर से निकले थे। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि घर से निकलते समय वह अपना मोबाइल, पर्स सब घर पर ही छोड़ गया था। परिजनों के अनुसार नरेश कुमार काफी समय से डिप्रेशन में था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि डिप्रेशन की वजह से ही नरेश शर्मा ने आत्महत्या (Suicide) की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…