-
Advertisement
सेल्फी लेते #Kullu की पार्वती नदी में डूबे मेरठ के पर्यटक का शव बरामद
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) के जिला कुल्लू (#Kullu) की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी में गिरकर लापता हुए मेरठ के पर्यटक का शव मिल गया है। लिटल रिवर एडवेंचर की टीम ने शव को कड़ी मश्क्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। पर्यटक (Tourist) पांच दिन पूर्व नदी किनारे उतरने के दौरान नदी में बह गया था और उसके बाद लापता चल रहा था, लेकिन आज पर्यटक का शव घटनास्थल से थोड़ी ही दूर से बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि 27 दिसंबर को मेरठ का एक पर्यटक मणिकर्ण घाटी के गलु पुल के नीचे सेल्फी लेते हुए नदी में गिर गया था। इसकी पहचान अभिषेक निवासी मेरठ के रूप में हुई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पार्वती नदी में बहा Noida का 11 वर्षीय मासूम, एक हफ्ते में यह तीसरा मामला
अभिषेक अपने दोस्तों 27 वर्षीय दीपक पुत्र जगदीश अरोड़ा निवासी हाउस नंबर 96 ए साउथ अनारकली सोम बाजार दिल्ली, 27 वर्षीय अमन निवासी मेरठ और 27 वर्षीय अंकित गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के साथ 25 दिसंबर को मनाली (Manali) घूमने आया था। वे 27 को मणिकर्ण घाटी घूमने निकले थे और इस बीच जब वे नदी किनारे उतरे तो अभिषेक नदी में गिर गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अभिषेक के शव को नदी से निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें: #Kullu की पार्वती नदी में बहा एक और पर्यटक, मेरठ का रहने वाला- ले रहा था सेल्फी
बता दें कि एक हफ्ते में पार्वती नदी में डूबने की तीन घटनाएं हो चुकीं हैं। एक उक्त मेरठ निवासी पर्यटक डूबा था। वहीं, अहमदाबाद का एक पर्यटक प्रशांत शर्मा भी पार्वती नदी में गिरा है। ज़िला कुल्लू की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कसोल में नोएडा यूपी से मणिकर्ण चाचा-चाची के साथ घूमने आया 11 साल का बच्चा पार्वती नदी (Parvati River) में अचानक गिरकर लापता हो गया था। जब 11 वर्षीय मोक्ष शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा हाउस नंबर 36 सेक्टर 39 नोएडा उत्तर प्रदेश अपने चाचा और चाची के साथ कसोल के पास नदी किनारे उतरा तो पार्वती नदी में बह गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page