-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट: एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कैजुअल लीव का तोहफा
शिमला। हिमाचल में गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) का आयोजन किया गया है। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों को अब मेडिकल और कैजुअल लीव देने का निर्णय लिया है। कैबिनेट बैठक में आज इस पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: जेसीसी बैठक में सरकारी भवनों की जर्जर हालत पर चर्चा, उठाई ये मांग
बता दें कि एसएमसी शिक्षक लंबे समय से अपनी इस मांग और अपनी लिए नीति बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 2555 शिक्षकों को लाभ होगा। वहीं एसएमसी महिला शिक्षकों को भी अन्य सरकारी महिला कर्मचारियों की तर्ज पर मातृत्व अवकाश मिलेगा।
कैबिनेट बैठक मंे इसको भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। कैबिनेट बैठक में एसएमसी महिला शिक्षकों को भी छह माह का मातृत्व अवकाश देने का बड़ा फैसला लिया गया। वहीं बैठक में चौकीदारों को दिहाड़ी दार बनाने का निर्णय लिया गया है। जिससे प्रदेश के चौकीदारों को राहत मिली है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले 22 को फिर होगी बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी की 24 सितंबर को प्रस्तावित मंडी रैली से पहले 22 सितंबर को फिर कैबिनेट बैठक होगी। गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी की रैली को लेकर चर्चा की गई।