-
Advertisement
भारत की दीप्ति जीवनजी ने रचा इतिहास, दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना जीता गोल्ड
World Para Athletics Championships 2024: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत की दीप्ति जीवनजी (Deepti Jeevanji) ने कीर्तिमान हासिल किया है। दीप्ति ने टी-20 में 400 मीटर की दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यह दूरी 400 मीटर की दौड़ 55.07 सेकेंड में पूरी की। दीप्ति ने अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पेरिस में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था। इसके साथ ही दीप्ति जीवनजी ने पेरिस में ओलंपिक के बाद होने वाले पैरालंपिक खेलों (Paralympic Games) के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
Double delight for Team 🇮🇳 at The World Para Athletic Championship 🇯🇵☑️
Super delighted as our athletes create a new World Record & clinch #Paralympics2024 quota🥳
Meet the champions👇#TOPScheme para athlete, Deepthi Jeevanji clinches 🥇in Women’s 400m T20 final with world… pic.twitter.com/s4fZvy79po
— SAI Media (@Media_SAI) May 20, 2024
भारत ने चार पदक अपने नाम किए
पैराएथलीट महिलाओं की इस 400 मीटर टी20 रेस में तुर्की की एसिल ओंडेर ने 55.19 सेकेंड के साथ दूसरा, जबकि एक्वाडोर की लिजांशेला एंगुलो ने 56.68 सेकेंड की टाइमिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 25 मई तक चलने वाली पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2024 में अभी तक भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया है। भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024( World Para Athletics Championships 2024) में अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ कुल चार पदक अपने नाम किए हैं। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पिछली प्रतिस्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य समेत रिकॉर्ड 10 पदक जीते थे।