-
Advertisement
भारत से हारकर एशिया कप में बिगड़ा पाकिस्तान का गणित, फंस गया यह पेंच
नई दिल्ली। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी हार (India Defeated Pakistan By A Big Margin) ने एशिया कप टूर्नामेंट में टीम का गणित ही पलट दिया है। अब टीम इंडिया सुपर 4 की अंक तालिका में टॉप पर है, क्योंकि उसका नेट रन रेट सबसे ज्यादा है। भारत (+4.560), श्रीलंका (+0.420) और पाकिस्तान (-1.892) के 2-2 पॉइंट्स है। भारत अगर मंगलवार को श्रीलंका से बड़े अंतर से जीतता है तो पाकिस्तान को फाइनल खेलने के लिए श्रीलंका को भी बड़े अंतर से हराना होगा। टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण में भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया था। ग्रीन आर्मी अपने अंतिम सुपर 4 मुकाबले (Last Super 4 Match) में श्रीलंका से भिड़ेगी। बांग्लादेश फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।
भारत की जीत और फाइनल का टिकट पक्का
सुपर 4 अंक तालिका की स्थिति के अनुसार श्रीलंका (+0.420) का नेट रन रेट पाकिस्तान (-1.892) से बेहतर है। क्वॉलिफिकेशन दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को अपने अंतिम सुपर-4 मैच में श्रीलंका को हराना होगा। यदि भारत अपने शेष दो सुपर गेम (vs श्रीलंका और बांग्लादेश) जीतता है, तो रोहित की टीम फाइनल में प्रवेश करने के लिए सुपर 4 स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़े:PAKVsIND : कोलंबो में भारतीय पारी की जोरदार शुरुआत, केएल राहुल की वापसी
पाकिस्तान को होगी भारत से रहम की उम्मीद
अगर श्रीलंका सुपर स्टेज में भारत और पाकिस्तान को हरा देता है तो मौजूदा चैंपियन एशिया कप फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर सकता है। बाबर एंड कंपनी के पास तभी बाहरी मौका होगा, जब भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़े। अगर भारत मंगलवार को श्रीलंका को हरा देता है तो पाकिस्तान के पास फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ (TO Qualify For The Final) करने का बेहतर मौका होगा। इस तरह नेट रन रेट मायने नहीं रखेगा और वे फाइनलिस्ट का फैसला करने के लिए श्रीलंका के साथ वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल खेलेंगे।