-
Advertisement
केजरीवाल बोले, CBSE परीक्षाएं रद्द हो, दिल्ली में बैंक्वेट हॉल में लगाए गए मरीजों के लिए बेड
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज भी देश में 1 लाख 68 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 904 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। आपको बता दें कि कोरोना (Corona) के आज जो मामले सामने आए हैं वो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। उधर, कोरोना संकट के बीच सीबीएसई की परीक्षाएं (CBSE Exam) करवाने पर लोग सवाल उठा रहे हैं। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें :- बेकाबू कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड,24 घंटे में मिले 1.68 लाख नए संक्रमित-904 की मौत
आपको बता दें कि सभी बड़े राज्यों की तरह देश की राजधानी दिल्ली भी एक बार फिर कोरोना की चपेट में है। दिल्ली में बीते रोज ही 11 हजार 491 कोरोना केस दर्ज किए गए थे, जबकि 72 लोगों की मौत भी हुई थी। कोरोना को देखते हुए दिल्ली में सरकार सख्त फैसले तो उठा रही है, लेकिन अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत CBSE परीक्षाएं रद्द किए जाने चाहिए। बकौल सीएम, मौजूदा हालात को देखते हुए यही बेहतर फैसला है।
यह भी पढ़ें :- देश को मिलेगी तीसरी कोरोना वैक्सीन, रूस की Sputnik V को मंजूरी
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने बताया कि दिल्ली में अस्पतालों के साथ अब बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) को अटैच किया जा रहा है, ताकि अस्पतालों से कम खतरे वाले मरीजों को बैंक्वेट हॉल में ले जाया जा सके। दिल्ली के अस्पतालों में जो सर्जरी वेटिंग में हैं, उन्हें अभी रोक दिया गया है। अभी सिर्फ एमरजेंसी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) दिल्ली के हालात को लेकर कहा कि दिल्ली में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज़ आ रहे हैं, अभी हर राज्य के मरीज के लिए अस्पतालों को खोला गया है। मंत्री बोले कि दिल्ली में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group