-
Advertisement
Corona Vaccine केंद्र मुफ्त में उपलब्ध नहीं करवाएगा तो हम फ्री में देंगे : Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination) को लेकर तैयारियों जोरों पर है। 16 जनवरी से देशभर में कोरोना का टीकाकरण की शुरुआत होगी। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) का कहना है कि यदि केंद्र सरकार मुफ्त (Free) में टीका उपलब्ध नहीं करवाएगी तो दिल्ली सरकार (Delhi Govt) मुफ्त में वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध करवाएगी। हालांकि दिल्ली के सीएम (Delhi CM) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर भ्रांतियां ना फैलाने की अपील की।
यह भी पढ़ें: इस बार 17 January को नहीं पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की, Corona Vaccination ने रोकी राह
केजरीवाल ने मीडिया के साथ कहा कि मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि भारत के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए। हम देखेंगे कि सरकार क्या फैसला लेती है। यदि केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती तो जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने प्रोटोकॉल ध्यान में रख कर कोरोवा वैक्सीन उपलब्ध करवाई है। इसलिए इस पर शंका नहीं करनी चाहिए।
कोरोना के टीके के साथ ही इसके दाम को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार का कहना है कि पहले तीन करोड़ लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में टीका दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार को भी खर्च उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उधर, कोरोना वैक्सीन को लेकर एक कंपनी ने बताया है कि केंद्र सरकार को कोरोना का टीका 200 रुपये में दिया जा रहा है, जबकि ओपन मार्केट में इसकी कीमत एक हजार रुपये रहेगी।