-
Advertisement
Mandi: मंत्री की बेटी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर हो FIR, एसपी से शिकायत
मंडी। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur) की बेटी को कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिमाचल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने एसपी मंडी (SP Mandi) को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की बेटी व जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया (Vandana Guleria) व स्वास्थ्य विभाग धर्मपुर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने को लेकर शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन में भाई भतीजावाद देखने को मिल रहा है। पिछले कल जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की बेटी व जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) पर कोरोना वैक्सीन लगवाने की पोस्ट शेयर की है।
ये भी पढ़ेःLockdown पर सत्ता पक्ष-विपक्ष ने की चर्चा-गेंद सरकार के पाले में फेंक चलते बने
उन्होंने कहा कि हिमाचल में तीसरे चरण 18-45 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान अभी शुरू नहीं हो पाया है और वंदना गुलेरिया की आयु 41 वर्ष है। ऐसे में नियमों को दरकिनार करते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के कर्मचारियों ने उन्हें वैक्सीन लगाने का कार्य किया है, जिससे हिमाचल के युवाओं में रोष है। हिमाचल सरकार ने 73 लाख डोज का ऑर्डर दिया है, जोकि मई के अंत में हिमाचल में पहुंचने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेःहिमाचल कैबिनेट की बैठक से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू, लग सकता है लॉकडाउन
सरकार के पास 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन नहीं है और पहुंच रखने वाले रसूखदार लोगों को यह वैक्सीन लगना 18 से 44 वर्ष के आम लोगों के लिए अन्याय है। उन्होंने मांग की है कि वंदना गुलेरिया व स्वास्थ्य विभाग धर्मपुर के उन कर्मचारियों जिन्होंने नियमों को तोड़ने का कार्य किया है के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।