-
Advertisement
तिरुपति प्रसाद विवाद: डिप्टी सीएम पवन कल्याण करेंगे प्रायश्चित, आज से 11 दिनों के उपवास पर
Tirupati Balaji Laddu Prasadam: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद (Laddu Prasadam) में मिलावट का मामला चर्चा में है। इस बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टीसीएम पवन कल्याण (Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan)ने श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आज से प्रायश्चित करने का फैसला लिया है, इस दौरान वह 11 दिनों के उपवास पर रहेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा- वह प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने वाले तिरुपति के लड्डूओं में पशु चर्बी की कथित मिलावट की घटना सामने आने के बाद भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateshwara) को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे। पवन कल्याण ने कहा क हमारी संस्कृति,आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम (Sri Tirupati Balaji Dham)के प्रसाद को कुत्सित प्रयासों के तहत अपवित्रता करने की कोशिश की गई। इससे मैं व्यक्तिगत रूप से आहत हूं। पवन कल्याण के आगे कहा कि सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला हुआ महसूस कर रहा हूं। प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि, इस दुःख के क्षण में हमेंए और समस्त सनातनियों को अपनी अलौकिक कृपा से सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी होकर प्रायश्चित दीक्षा हेतु प्रण सिद्ध कर रहा हूं। मैं ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु धर्म संकल्पित हो रहा हूं। ग्यारह दिवसीय प्रायश्चित दीक्षा, के बाद मैं एक और दो अक्टूबर को तिरुपति जाकर प्रभु के साक्षात दर्शन कर क्षमा मांगूंगा। मैं विनती करूंगा और तब भगवन के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की, पूर्णाहूति होगी।
हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु…
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) September 21, 2024
बात दें किए सीएम चद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने तिरुपति मंदिर के प्रसादम में पशु चर्बी पाए जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने गुजरात की एक लैब की टेस्ट रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि, मंदिर के लड्डू बनाने के लिए जिस घी का उपयोग होता है उसमें मछली का तेल, गाय और सुअर की चर्बी पाई गई है। इसके बाद मंदिर के कुछ पुजारियों ने भी अशुद्ध घी की बात स्वीकार की थी।इसके बाद नायडू सरकार ने एडेयरी जिसके द्वारा घी सप्लाई की जाती थी उसकी जगह दोबारा घी की सप्लाई का टेंडर कर्नाटक की नंदिनी डेयरी(Nandini Dairy) को दिया। अब जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने हाई कोर्ट से अपील की है किए मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच एक समिति द्वारा की जाए। इसी बीच तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) में श्रीवारी लड्डू प्रसादम यानी प्रसाद में लड्डू (Laddu Prasadam) फिर से मिलने लगा है। तिरुपति के प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल पर हुए विवाद के बाद अब मंदिर प्रशासन ने कहा है कि प्रसाद की पवित्रता बहाल कर ली गई है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने कहा है कि अब प्रसाद पूरी तरह से पवित्र और बेदाग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group