-
Advertisement
Corona in India: तबाही का मंजर-2761 मौतें-3.50 लाख नए केस
भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Infection)की तबाही का मंजर ये है कि एक ही दिन में 2761 मौतें (Deaths) दर्ज हुई है जबकि 3.50 लाख के करीब नए मामले (New Cases)सामने आए हैं। संक्रमण से उबरने वालों की दर गिरकर 83 फीसदी तक पहुंच गई है। खौफनाक मंजर ये भी है कि देश के कई शहरों में ऑक्सीजन (oxygen)की किल्लत पेश आ रही है। शनिवार रात 12 बजे तक कोरोना के 349,313 नए मामले दर्ज हुए है। इससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,69,51,621 पर पहुंच गई है। इसी तरह उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख से ज्यादा हो गई है। ये आंकड़े अपने आप में ही डराने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सप्लाई पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, कहा – अड़चन डालने वालों को फांसी पर लटका देंगे
महज एक दिन में 2760 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकर 1,92,309 हो गई है। संक्रमण से मरने वालों की दर गिरकर 1.1 फीसदी हो गई है। अगर बात दुनिया की करें तो इस महामारी (Epidemic) से अब तक 30.86 लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14.56 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। अकेले (US) अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 3.2 करोड़ के करीब पहुंच गई है,जबकि 5.71 लाख की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group