-
Advertisement
लाहुल के रिंगों फेस्टिवल में तीर-कमान के साथ भगाई आसुरी शक्तियां
केलांग। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल स्पीति ( lahul Spiti)के अपर केलांग में तीन दिवसीय रिंगो फेस्टिवल ( Ringo festival)के दूसरे दिन पारंपरिक तीरंदाजी खेल का आयोजन लिया गया ।इस आयोजन में गांव समस्त पुरुष इकठ्ठा हो कर पारंपरिक तीरंदाजी खेल खेलते हैं। यह आयोजन हर वर्ष शिवरात्रि के साथ ही शुरू होता हैं । इस फेस्टिवल को मनाने के पीछे यह मान्यता है कि सर्दियों के मौसम में सभी असुर धरती पर आकर वास करते है और जैसे ही गर्मियों का आगमन होता है लोग इस परंपराओं के द्वारा असुर शक्तियों को भगाते हैं और महिलाएं अपने आंगन में इन असुर शक्तियों को गाली देकर भगाते हैं । इसमें आटे से बनाये गए रोटीनुमा लक्ष्य पर पारम्परिक तीर-कमान से निशाना साधा जाता है।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में शिरकत करने के लिए बड़ा देव कमरूनाग हुए मंडी रवाना
वहीं तोद घाटी में यह उत्सव ‘मुस्कुन ‘ के नाम से मनाया जा रहा है, यहां बर्फ़ के स्तूप में लक्ष्य बनाकर दोनों ओर से भेदकर निशाना लगाया जाता है। मान्यता यह है कि इन दिनों यहां डायनों का वास होता है अतः उन्हें भगाया जाता है। डीसी पंकज राय ( DC Pankaj Roy) ने बताया कि स्नो फ़ेस्टिवल के अंतर्गत सैलानियों को लाहुल-स्पीति के पारंपरिक ज़ायके से परिचित कराने के लिए, अगले सप्ताह ‘फ़ूड फ़ेस्टिवल का आयोजन सिस्सु में किया जाएगा। इसमें पर्यटकों को लाहुल के शाकाहारी व मांसाहारी व्यंजनो का स्वाद चखने को मिलेगा। इसके साथ ही वे पारम्परिक तीरंदाज़ी में भी अपना हुनर आज़मा सकेंगे। छरमा चाय व नमकीन चाय के स्टाल भी लगाए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group