-
Advertisement
मैड़ी स्थित धार्मिक स्थल में श्रद्धालु की मौत, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
ऊना। बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी (Baba Badbhag Singh Maidi) स्थित धार्मिक स्थल में 55 वर्षीय एक श्रद्धालु की मौत हो गई। व्यक्ति का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। व्यक्ति की पहचान स्वरूप सिंह (Swaroop Singh) पुत्र जगत सिंह निवासी जनता कॉलोनी दिल्ली (Janata Colony Delhi) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होला मोहल्ला मेले में स्वरूप सिंह करीब 15 दिन पहले आया था जो मैड़ी चरणगंगा रोड पर गुरुद्वारा दमदमा साहिब नानक दरबार के कमरा नंबर एक में ठहरा हुआ था। रात को उसकी तबीयत खराब होने पर इसके साथी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए। यहां चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Himachal: विजिलेंस ने घर में छापा मार पकड़े सरकारी सीमेंट के 162 बैग, मामला दर्ज
उधर, एहतियात के तौर पर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाया गया है। उधर, व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे (DSP Amb Srishti Pandey) ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यक्ति की मौत के कारण क्या रहे हैं यह उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन वह कोरोना संक्रमित पाया गया है तो उसका अंतिम संस्कार (Covid-19) कोविड-19 के नियमों के तहत किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group