-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/02/Una-Dead-1.jpg)
माथा टेकने लाइन में खड़ा था, चक्कर खाकर गिरा और गई जान
Una news: ऊना। उपमंडल अम्ब के तहत मैड़ी स्थित बाबा बड़भाग सिंह में 49 वर्षीय श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत(Died under suspicious circumstances) हो गई। मृतक की पहचान बलविंद्र सिंह निवासी अमृतसर, पंजाब( Punjab) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह अमृतसर का श्रद्धालु बलविंद्र सिंह बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी (Baba Vadbhag Singh Maidi) में माथा टेकने के लिए लाइन में खड़ा था। इसी दौरान चक्कर खाकर गिर गया, जिसे स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां पर श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
दो महिलाओं समेत तीन जख्मी
अंब के तहत भैरां में पेश आए सडक़ हादसे (Road accidents)में दो महिलाओं समेत तीन जख्मी ( Injured) हुए हैं। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह पंचकूला निवासी शेर सिंह कार में सवार होकर अपने परिवारिक सदस्य प्रेमी देवी व निम्मो देवी के साथ ऊना से अंब ओर जा रहे थे। भैरां पहुंचने पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार शेर सिंह, प्रेमी देवी व निम्मो देवी घायल हो गए। तीनों घायलों की 108 एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर तीनों का उपचार जारी है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने मामले के संदर्भ में जांच शुरू कर दी है।
एक व्यक्ति को चिट्टे सहित काबू
थाना मैहतपुर के तहत जखेड़ा में पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे( Chitta) सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान राम कुमार निवासी जखेड़ा के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैहतपुर की पुलिस शुक्रवार देर शाम को जखेड़ा में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ( Police) ने शक के आधार पर राम कुमार की तलाशी ली। जिसके पास से 3.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने राम कुमार के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुनैना जसवाल