-
Advertisement
हिमाचल: श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में चढ़ाया 100 ग्राम का सोने का छत्र
भरवाईं। हिमाचल के ऊना (Una) जिले में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी (Mata Chintpurni) के दर में एक श्रद्धालु ने 100 ग्राम सोने (Gold) का छत्र चढ़ाया है। बताया जा रहा है कि किसी अनजान श्रद्धालु ने शनिवार को यह सोने का छत्र यहां चढ़ाया है। चढ़ावे की गिनती करते हुए जब गल्लों को खोला गया तो एक पैकेट निकला जो कि पैक था। खोलने पर उसमें एक छत्र निकलाए जिसका भार 100 ग्राम था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के शक्तिपीठों में नववर्ष पर मां का आशीर्वाद पाने उमड़े भक्त
बताते चलें कि पिछले महीने फरवरी में भी दो चांदी के छत्र माता के चरणों में एक सप्ताह के बीच अलग-अलग दो अनजान श्रद्धालुओं (Devotees) ने चढ़ाए थेए जिसमें एक पांच किलो 240 ग्राम का था। माता चिंतपूर्णी के दरबार में कई लोग आनलाइन चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। हिमाचल के सभी धार्मिक शक्ति व सिद्धपीठों की बात करें तो चिंतपूर्णी में सबसे ज्यादा चढ़ावा आनलाइन (Online) या नकद चढ़ता है। माता के प्रति लोगों की गहरी आस्था है, जिसको लेकर पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के लोग माता के दरबार में नकद पैसे, सोना, चांदी के आभूषण चढ़ाते रहते हैं। उधर, चिंतपूर्णी मंदिर के सहायक मंदिर अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि माता के दरबार में शनिवार को किसी अनजान श्रद्धालु ने 100 ग्राम सोने का छत्र चढ़ाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…