-
Advertisement
हिमाचल: घर आई नन्ही परी तो मां चिंतपूर्णी के दरबार में दंडवत होकर पहुंचा पंजाब का श्रद्धालु
चिंतपूर्णी। अकसर लोग बेटे के पैदा होने पर खुशियां मनाते हैं। कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। लेकिन ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) में एक भक्त बेटी के पैदा होने की खुशी में दंडवत (Obeisance) होकर पहुंचा। यह श्रद्धालु पंजाब से चिंतपूर्णी मंदिर में आया था। श्रद्धालु (Devotees) ने बताया कि वह तीन किलोमीटर से दंडवत होते हुए मां के चरणों में आया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: डॉ राजेश शर्मा ने किया कबड्डी मैच का शुभारंभ, खिलाड़ियों से कही ये बात
पंजाब (Punjab) के मुक्तसर से मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे श्रद्धालु कशिश सेठ ने बताया कि उनकी शादी को चार साल का समय हो गया था। लेकिन उनके घर में औलाद नहीं हुई। इसी बीच पत्नी का दो बार गर्भपात भी हो गया। सभी तरह के इलाज करवाकर जब निराश हो गए तो मां के चरणों में पहुंचे। जिसके बाद मां के आर्शिवाद से उनकी पत्नी ने एक सुंदर कन्या को जन्म दिया। जिसका नाम उन्होंने आकाश्वी रखा। उन्होंने बताया कि उनकी मुराद पूरी होने पर आज वह मां के चरणों में दंडवत होते हुए पहुंचे।
उन्होंने बताया कि अपनी दंडवत यात्रा भरवाईं चौक से सुबह चार बजे शुरू की। उन्होंने कहा कि यह मां की कृपा के बिना संभव नहीं था। बता दें कि मंदिर में इन दिनों भक्तों का सैलाव उमड़ा हुआ है। मंदिर में मां के दर्शन को लंबी लंबी लाइनें लग रही है। चिंतपूर्णी में रविवार को श्रद्धालुओं की लंबी.लंबी कतारें लग गईं। सुबह 11 बजे तक यह लाइन पुराना बस अड्डा तक पहुंच गई थी। हालांकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। न्यास की ओर से कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page