- Advertisement -
सोलन। पिछले दिनों पुलिस भर्ती (Police Recruitment) की लिखित परीक्षा पास करवाने को लेकर वायरल हुई चैट (Viral Chat) के बाद कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए थे। अभ्यर्थियों ने सीएम (CM) से इस मामले की जांच करवाने को लेकर गुहार भी लगाई थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लिखित परीक्षा (Written Test) पास कराने के नाम पर पैसे मांगने के आरोप में अर्की के पांच युवकों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोप है कि पांचों युवक ग्राउंड टेस्ट (Ground Test) पास कर चुके कई अभ्यर्थियों से संपर्क किया। उनसे लिखित परीक्षा पास कराने के लिए व्हाट्सएप चैटिंग (Whatsapp Chatting) कर और कॉल के माध्यम से पैसे मांगे गए।
पुलिस ने इनके मोबाइल (Mobile) जब्त कर लिए है और उनकी पुरानी चैटिंग खंगाली जा रही है। पुलिस को शक है कि इन युवाओं के तार किसी बड़े सरगना से जुड़े हो सकते हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिन अभ्यर्थियों से इन युवकों ने संपर्क किया है, वे परीक्षा (Exam) में पास हुए हैं या नहीं। छानबीन पूरी होने तक पुलिस इन युवकों की पहचान सार्वजनिक नहीं करेगी। एसपी सोलन (SP Solan) विरेंद्र शर्मा ने बताया कि पांचों युवक अफवाह फैला रहे थे। पुलिस भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की गई है।
- Advertisement -