-
Advertisement
कोरोना कर्फ्यू में बाहर निकले हिमाचल के DGP-सीमाओं में जब पहुंचें-देखें Live
ऊना। हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ( DGP Sanjay Kundu)ने ऊना जिला का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जहां थाना चौकियों में पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची वहीं पंजाब के साथ लगती जिला की सीमाओं और खनन क्षेत्रों में भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी ( DGP)ने पुलिस के आलाधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर उचित दिशा- निर्देश भी दिए। ऊना में मीडिया से बातचीत के दौरान संजय कुंडू ने कहा कि ऊना जिला में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पुलिस कर्मी ( Police personnel) बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे रहे है और जिला में कोरोना कर्फ्यू ( Corona curfew)का उल्लंघन भी नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें :-कोरोना काल ने छीन ली रोजी-रोटी तो फंदे से झूल गया Himachal का ये चालक…
डीजीपी ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड को लेकर तय किये गए नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस कर्मी लगातार फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे है और इसी दौरान कई पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित भी हुए है। उन्होंने बताया कि सिर्फ जिला ऊना में ही 101 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए है, जिसमें से 80 स्वस्थ्य हो चुके है जबकि 21 पुलिसकर्मियों का अभी भी उपचार चल रहा है। डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया और बताया कि पुलिस कर्मियों की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुकी है जोकि पुलिस कर्मियों के लिए एक सुरक्षा कवच है। संजय कुंडू ने बताया कि कोरोनाकाल में भी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशा माफिया की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करवा रही है और अब तक नशा माफिया की 11.37 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।