-
Advertisement
कल से मकलोडगंज-धर्मशाला रोपवे बंद, पहली फरवरी के बाद होगा शुरू
धर्मशाला। मकलोडगंज-धर्मशाला रोपवे (Dharamshala-Mcleodganj ropeway) 25 जनवरी से पहली फरवरी तक पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के लिए बंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान रोपवे का मेंटनेंस कार्य किया जाएगा। 19 जनवरी को लोकार्पण होने के 6 दिन बाद ही मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है जो कि समझ से परे हैं। हालांकि कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि रोपवे के निर्माण के लिए आए इंटरनेशनल एक्सपर्ट (International Expert) वापस अपने देश लौट रहे हैं। इस कारण उनके जाने से पूर्व ही एक बार मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है।
मौजूदा समय में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron verient) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक्सपर्ट भी एक बार रोपवे की मेंटनेंस करना चाहते हैं। इससे कि भविष्य में ओमिक्रोन के कारण और पाबंदियां बढ़ती हैं तो किसी प्रकार की समस्या न हो। रोपवे एक्सपर्ट ने ही धर्मशाला (Dharamshala) से जाने से पहले इसकी मेंटनेस की बात कही है। स्काईवे कंपनी ने भी एक्सपर्ट की बात को मानते हुए 25 जनवरी से पहली फरवरी तक लोगों के लिए रोपवे के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे अगले दो महीने में बनकर होगा तैयार: CM जयराम
रोपवे धर्मशाला के सीईओ (CEO) प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि उचित रखरखाव के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम आई है, जो पूरी तरह से जांच करेंगी। इसके चलते 25 जनवरी से पहली फरवरी तक रोपवे को बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि रोपवे को चलाने का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। वहीं, पांच बजे के बाद पर्यटकों व स्थानीय लोगों को टिकट नहीं मिला करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page