-
Advertisement
World Cup 2023: शुभमन गिल के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हुआ मुश्किल
ICC World Cup 2023: टीम इंडिया (Team India) ने भले ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए जीत से शरूआत की है किंतु टीम के लिए परेशानी बढ़ गई है। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) डेंगू से पीड़ित हैं। उनके खून में प्लेटलेट की कमी आई है, गिल का प्लेटलेट काउंट 1 लाख से नीचे चला गया है और वह चेन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती हैं। शुभमन गिल अभी भी फिट नहीं हुए हैं। उनकी हेल्थ को लेकर टीम के साथ-साथ उनके फैंस भी चिंतित हैं। 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शुभमन गिल हिस्सा नहीं ले पाएंगे और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी गिल का खेलना मुश्किल है।
गिल के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं करेगी BCCI
गिल की गैर-मौजूदगी में ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे। शुभमन गिल की डेंगू रिपोर्ट (Dengue Report) पिछले हफ्ते पॉजिटिव आई थी। जिस कारण गिल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले से बाहर हो गए। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं करेगी और वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे। सूत्रों की मानें तो अगर गिल की हालत में सुधार होता है तो वह टीम में फिर से शामिल होने के लिए सीधे अहमदाबाद भी जा सकते हैं। हालांकि, उनकी हेल्थ को देखते हुए इसकी संभावना बेहद कम है। वो स्वस्थ हो भी जाते हैं तो फिर मैच फिटनेस हासिल करने में समय लगेगा।
यह भी पढ़े:IND Vs AUS: जडेजा की फिरकी में फंसकर ऑस्ट्रेलिया 199 पर ढेर
2023 का रिकॉर्ड
शुभमन गिल इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 20 मैच में उनके बल्ले से 72 की औसत से 1230 रन निकले हैं। 5 बार उन्होंने 100+ रन बनाए हैं और इसमें एक दोहरा शतक भी है। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल दूसरे नंबर पर हैं।