-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश में सीएम की दौड़ में पूनम व आरज़ू आगे!
एलआईसी (LIC) द्वारा प्रायोजित डिजिटल बाल मेला (Digital Bal Mela) के तहत बच्चों की सरकार कैसी हो, अभियान के लिए हिमाचल के बच्चे उत्साहित है। इसी के चलते प्रदेशभर के कौने-कौने से बच्चे अपनी वीडियो एंट्री डिजिटल बाल मेला को भेज रहे हैए जिनमें बच्चे सरकार को अपने सुझाव दे रहे है। ऐसी एक वीडियो एंट्री बढ़ल ठौर की आरजू ने भी भेजी,जिसमें उन्होंने परिवहन मंत्री बन वह क्या करेंगी यह बताया। इसके साथ ही जंबल की पूनम ने भी अपनी एंट्री भेजी, जिसमें उन्होंने बताया की वह शिक्षा मंत्री बन किताबों के बोझ को हल्का करने का प्रयास करेंगी।
68 बच्चे 12 जून को हिमाचल विधानसभा पहुंचेंगे
देखना यह होगा की पूनम और आरजू में से किसे शिमला विधानसभा बाल सत्र का सीएम (CM) बनाया जाएगा या राजकीय विद्यालय टुटू की मिशल इन्हें पीछे छोड़ अपनी बात देश और दुनिया के सामने रखेगी। आरजू बढ़ल ठौर के डीवीएम विधायल की कक्षा 10 की छात्रा है, वहीं पूनम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जंबल की कक्षा 12 में पढ़ती है। डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जान्हवी शर्मा ने बताया की देश के 68 बच्चे 12 जून को हिमाचल विधानसभा का हिस्सा बनेंगे। ये स्वर्णिम अवसर बच्चों को एचपी विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया (Himachal Vidhan Sabha Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने दिया है।
यह भी पढ़े:12 जून को 68 बच्चे बनेंगे बाल विधायक-आम जन की परेशानियों को साझा कर सकेंगे
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group