-
Advertisement
PhonePe लाया कोरोना केयर पॉलिसी, 156 की कीमत में मिलेगा 50 हजार का बीमा
नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोन पे ने अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू पॉलिसी का ऑफर दिया है। इस ऑफर को कंपनी ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) के सहयोग से ग्राहकों के लिए पेश किया है। कोरोना के कहर को देखते हुए इस पॉलिसी का नाम भीकोरोना केयर (Corona Care) रखा गया है।इस पॉलिसी का फायदा कोरोना वायरस से संक्रमित और अस्पताल में उपचार के लिए किया जा सकता है। जाने इस पॉलिसी की ख़ास बातें क्या हैं।
Introducing Coronavirus Insurance at just ₹156. This covers expenses for hospitalization due to COVID-19 up to ₹50,000. To make this insurance affordable for everyone, we have waived off our sales commission on all COVID-19 policies.
Click here: https://t.co/Hw1fbhLmGv pic.twitter.com/sxCIt4qczv— PhonePe (@PhonePe) March 31, 2020
यह भी पढ़ें: सड़कों पर दौड़ रहे केवल 5% Truck, प्रभावित हो रही है माल की ढुलाई: AIMTC
इस पॉलिसी में 156 रुपए की कीमत पर लोगों को 50,000 रुपये का बीमा कवर प्रदान करेगी। इस बीमा का लाभ केवल वही लोग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 55 वर्ष से कम है। या बीमा किसी भी अस्पताल में मान्य होंगे जो कोविड-19 के लिए उपचार की पेशकश कर रहा है। उपचार की लागत को कवर करने के अलावा, इस पॉलिसी में प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और पोस्ट-केयर मेडिकल ट्रीटमेंट पर होने वाले एक महीने का खर्च भी शामिल है। ग्राहक इसे फोनपे ऐप के My Money सेक्शन में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि पूरी प्रक्रिया में 2 मिनट से भी कम समय लगता है और पॉलिसी दस्तावेज तुरन्त PhonePe ऐप में जारी किए जाएंगे।