-
Advertisement
सीएम सुक्खू के कुपवी दौरे पर डिनर मेन्यू विवाद, पंचायत प्रधान ने दर्ज करवाई एफआईआर
FIR on Wild Chicken Menu: सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhwinder Sukhu)के शिमला के दुर्गम क्षेत्र कुपवी दौरे के दौरान डिनर में कथित तौर पर जंगली मुर्गा परोसने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मेन्यू (Viral Menu)को लेकर मामला दर्ज हो गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस थाना कुपवी में एफआईआर( FIR) दर्ज हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुलग पंचायत की प्रधान सुमन चौहान और नीटू परमार ने इस सबंध में पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।
संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
सुमन चौहान और नीटू परमार ने अपनी शिकायत में कहा कि 13 दिसंबर को उनके गांव टिक्कर में खास मेहमान आए थे। इनके स्वागत के लिए गांव की महिलाओं ने पारंपरिक भोजन तैयार किया था। लेकिन सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में एक फर्जी मेन्यू (Fake menu) प्रकाशित और प्रसारित किया गया। मीडिया के भ्रामक प्रचार से उनके पारंपरिक खानपान और संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। इससे पूरे चेहता परगना के समाज में गहरा आक्रोश है। इसके साथ ही जिस जंगली मुर्गे (Wild Chicken) की बात हो रही है, वह इस इलाके में नहीं पाया जाता है। लोग और मीडिया इस क्षेत्र/समुदाय के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में मांग की है कि दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सीएम सुक्खू ने दिया जवाब
वहीं, विपक्ष के नेताओं सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने इस वीडियो और मैन्यू को लेकर सीएम सुक्खू पर निशाना साधा था। इस पूरे विवाद पर सीएम सुक्खू का कहना था कि ग्रामीणों ने देसी मुर्गा( Desi Chicken) बनाया था लेकिन हम खाते नहीं है, लेकिन नॉनवेज भोजन पहाड़ के जीवन का अहम हिस्सा है और जयराम जी इस पर बयान दे रहे हैं।
संजू चौधरी