-
Advertisement
बीजेपी विधायक दल की बैठक में Lockdown पर चर्चा, क्या निर्णय-जानिए
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने आज बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक देर शाम आयोजित की गई। बैठक में हिमाचल में कोरोना स्थिति को लेकर चर्चा की गई। वहीं, लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। कुछ विधायक लॉकडाउन के समर्थन में थे। लेकिन अभी इस बारे फैसला नहीं हुआ है। कैबिनेट को ही लॉकडाउन का फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है। इसी के चलते मई माह में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हो सकती है और लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Himachal: धाम पर प्रतिबंध, अभी बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज- लॉकडाउन पर फैसला जल्द
बता दें कि केंद्र सरकार ने हालांकि किसी प्रकार की मूवमेंट रोकने के लिए मना किया है। साथ ही कहा कि नाइट कर्फ्यू (Night curfew) और कंटेनमेंट जोन को लेकर राज्य सरकारें फैसला ले सकती है। लेकिन, अगर पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक और बेड क्षमता 60 फीसदी से अधिक पूरी होने पर लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है। हिमाचल में जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं तो यह कहना गलत ना होगा कि लॉकडाउन की स्थिति आ सकती है। हिमाचल में आज तीन हजार के करीब पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं, 40 लोगों की जान गई है। अगर मामले ऐसे ही आते रहे तो स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे में अब आने वाले समय में कैबिनेट लॉकडाउन को लेकर फैसला लेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group