-
Advertisement
मंदिर के बाहर भक्तों को आशीर्वाद दे रहा कुत्ता, Social Media पर वीडियो हुआ वायरल
आपने कुत्ते-बिल्लियों के बहुत से वीडियो (Video) देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने किसी कुत्ते (Dog) को मंदिर के बाहर आशीर्वाद (Blessing) देते हुए देखा है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। कुत्ता कुछ भक्तों के साथ पंजा उठाकर हाथ मिला रहा है तो कुछ भक्त (Devotee) उसके आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद ले रहे हैं। कुत्ता भी नतमस्तक होने वाले भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है। वीडियों को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
ये वीडियो सिद्ध टेक स्थित सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) का बताया जा रहा है। सिद्धिविनायक के इस मंदिर में रोजोना हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। फेसबुक पर अरुण लिमादिया (Arun Limadia) नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। कुत्ता मंदिर के बाहर सीढ़ियों के चबूतरे पर बैठा है और मंदिर से बाहर जाने वाले भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है।यही नहीं, कुछ भक्त तो कुत्ते के साथ हाथ भी मिला रहे हैं और कुत्ता भी उनके साथ हाथ मिला रहा है। कुत्ता एकदम शांत सीढ़ियों के चबूतरे पर बैठा है। वीडियो देखने वाले इस डॉगी के फैन हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ कमेंट भी कर रहे हैं।