-
Advertisement
आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे थे कार्तिक, छुट्टी लेकर दिया एग्जाम और बन गए आईएएस
किस्मत कहां पलट जाए कोई पता नहीं चलता। यह भी सही है कि किसी को एक भी नौकरी नहीं मिलती और किसी दो-दो नौकरियां मिल जाती हैं वो भी उच्च औहदे वाली। संघ लोक सेवा की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है। मगर जिसने मन में ठान लिया होता है वह पास भी कर लेता है। यही कहानी है गुजरात के रहने वाले कार्तिक जीवाणी (Kartik Jivani) की। संयोग (UPSC Exam) दे डाला। इसमें उन्होंने आठवां स्थान हासिल कर लिया और आईएस अधिकारी की पोस्ट पर पहुंच गए। कार्तिक जीवाणी ने 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद जेईई का एग्जाम (JEE Exam) भी उत्तीर्ण किया। इसके बाद इन्होंने आईआईटी में मेकेनिकल कोर्स में दाखिला ले लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कॉडर के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका बने इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर
इंजीनियरिंग के दौरान ही कार्तिक ने सिविल सेवाओं में अपना करियर बनाने का सपना संजो लिया। ठीक इसके बाद कार्तिक जीवाणी ने वर्ष 2016 में कार्तिक जीवाणी ने यूपीएससी (UPSC)की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी। बावजूद इसके उनका चयन आईएएस के लिए नहीं हो सका। वह सिर्फ दो रैंक से आईएएस बनने से रह गए। हालांकि उनका चयन एक आईपीएस अधिकारी के रूप में हो गया और इसके उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो गई। ट्रेनिंग के साथ-साथ वह यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करते रहे और तीसरी बार परीक्षा देने पर 84वां रैंक हासिल किया। बात यहां भी नहीं बनी मगर उनका प्रयास जारी रहा। कार्तिक जीवाणी ने चौथा प्रयास फिर किया और आठवां रैंक हासिल कर लिया। इस प्रकार वह आईएएस अधिकारी बन गए।