-
Advertisement
आज के दिन करें यह उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी, घर में आएगी सुख-समृद्धि
हिंदू धर्म में सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। मंगलवार (Tuesday) के दिन ग्रहों की स्थिति शुभ करने के लिए भी पूजा-अर्चना की जाती है। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को सर्मपित होता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान की विधि-विधान से पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। कुछ लोग हनुमान की विशेष कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत भी रखते हैं।
ये भी पढ़ें- ऐसा करने से शनि दोष का असर होगा कम, दान करें ये चीजें
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन श्री राम के मंदिर जरूर जाना चाहिए। मंदिर में नारियल रखना शुभ माना जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान के दर्शन करने के साथ भगवान और माता सीता के दर्शन करना शुभ माना जाता है। हनुमान की पूजा के दौरान गुलाब की माला, चोला, केवड़े का इत्र अर्पित करना चाहिए। साथ ही राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है व सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और हनुमान अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखते हैं। पूजा के दौरान हनुमान को बेसन के लड्डू का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आने की मान्यता है। मंगलवार के दिन तांबा, लाल पत्थर, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, शेर, मृगछाला, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिंदूर, शहद, लाल पुष्प, मसूर की दाल और लाल कनेर आदि चीजों के दान और इस्तेमाल का विशेष महत्व है।
हर मंगलवार शाम को हनुमान के मंदिर जाना चाहिए औप सरसों के तेल व शुद्ध घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से हनुमान बिगड़े हुए काम बना देते हैं। इसके अलावा इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से भी हर मनोकामना पूरी होती है और हनुमान भक्त को मालामाल कर देते हैं। मंगलवार के दिन लाल गाय को रोटी देने से भी हनुमान खुश होते हैं।